हमेशा अपनी पापा की बिटिया बनकर रहीं कियारा
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर एक पोस्ट लिखा है।
वह लिखती हैं, मैं हमेशा उनके साथ रही हूं और वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं। हमेशा पापा की बिटिया बनकर रहूंगी। जन्मदिन मुबारक हो पापा।
इसी के साथ कियारा ने पापा के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की हैं। इनमें से एक तस्वीर में उनके पापा नन्हीं कियारा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं।
अभिनय की बात करें, तो कियारा के पास अभी कई सारी परियोजनाएं हैं। आने वाले समय में वह इंदू की जवानी में नजर आएंगी। शेरशाह में वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के विपरीत दिखेंगी, जो परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सेना में अधिकारी विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। इस वीर जवान ने साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे।
Created On :   18 Jun 2020 8:00 PM IST