नए म्यूजिक वीडियो में साथ आए कीकू, सुमीत, हुसैन और सिद्धार्थ निगम
मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। कीकू शारदा, सुमीत राघवन, हुसैन, हिबा नवाब, सिद्धार्थ निगम और अवनीत कौर जैसे कलाकार अपने ऑन-स्क्रीन परिवार के सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने के लिए एक नए संगीत वीडियो के लिए साथ आए हैं।
ये सारे कलाकार सोनी सब चैनल द्वारा एक वीडियो के लिए साथ आए हैं।
इस बारे में सुमीत ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर इस प्यारे वीडियो के लिए चैनल के साथ फिर से वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि चैनल मेरे लिए एक परिवार की तरह है। किसी भी व्यक्ति के लिए उसका परिवार बहुत मायने रखता है और ऐसा ही मेरे लिए भी है। मैं सिर्फ उनकी वजह से अपने करियर में इस जगह पर हूं। जब हम अपने परिवारों के बारे में बात कर रहे हैं, तब हम अपने विस्तारित परिवार को नहीं भूल सकते हैं जो कि हमारे दर्शक हैं। हम जो भी हैं, उनकी वजह से हैं।
वहीं कीकू ने कहा, यह परिवार (कलाकारों का) से परिवार के लिए है, जो दर्शक हैं। यहां तक कि एफ.आई.आर. के लिए चैनल के साथ काम करना हमेशा से ही खुशी और प्रेरित करने वाला रहा है, क्योंकि शो की पूरी अवधारणा हल्की-फुल्की कॉमेडी और कलाकारों के ईर्दगिर्द घूमती थी।
Created On :   15 May 2020 8:31 PM IST