Viral: किम कार्दशियन और केनी ​वेस्ट ने लिफ्ट में की ऐसी हरकत, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

Kim Kardashian And Kenny West Kissing Video Viral On Social Media
Viral: किम कार्दशियन और केनी ​वेस्ट ने लिफ्ट में की ऐसी हरकत, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
Viral: किम कार्दशियन और केनी ​वेस्ट ने लिफ्ट में की ऐसी हरकत, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड की हॉट अदाकारा किम कार्दशियन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैसे तो वे अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन इस बार उनके लाइमलाइट में रहने की वजह कुछ और है। यह वजह है उनका वायरल किसिंग वीडियो, जिसमें वे अपने पति केनी को किस करते नजर आ रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kanye

A post shared by Hit Up Ange Australia (@hitupangeaus) on

किम और केनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने भी इंस्टा स्टोरी पर भी इस वीडियो को शेयर किया। इस वीडियो में किम, एलिवेटर के अंदर अपने पति केनी वेस्ट को किस करते नजर आ रही हैं। एलिवेटर खुलने के बाद केनी बाहर निकलते हैं, लेकिन कि​म शॉपिंग बैग्स उठाते नजर आ रही हैं। 

ऐसा था किम का शॉपिंग एक्सपीरियंस
इस वीडियो में किम ने एक कलरफुल ड्रेस पहनी है,​ जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं पति केनी वेस्ट में ब्लैक अटायर पहने नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली किम ने अपने शॉपिंग एक्सपीरियंस के कुछ वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

JPG KFC

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

Created On :   21 Feb 2020 7:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story