- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Kirti Suresh initially thought that Penguin is a musical film!
दैनिक भास्कर हिंदी: कीर्ति सुरेश ने शुरू में सोचा था कि पेंगुइन एक म्यूजिकल फिल्म है!

हाईलाइट
- कीर्ति सुरेश ने शुरू में सोचा था कि पेंगुइन एक म्यूजिकल फिल्म है!
नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश की आगामी फिल्म पेंगुइन एक मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर है, जिसमें एक भयानक दिखने वाले मास्क पहनने वाला व्यक्ति भी है। अभिनेत्री कहती हैं कि शुरू में उन्होंने सोचा था कि यह फिल्म संगीत पर आधारित है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, मेरे किरदार का नाम रिदम है, इसलिए मुझे लगा कि यह फिल्म संगीतमय होने वाली है। जबकि वास्तव में फिल्म में ज्यादा गाने भी नहीं हैं।
अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया, हमने 35 दिनों में फिल्म की शूटिंग की। यह बहुत कम समय में किया गया था। फिल्म में अभिनय करने वालों में हमारे तकनीशियन भी शामिल थे। लाइटमैन और मेकअप मैन भी इसका हिस्सा थे। यह बहुत मजेदार था।
उन्होंने बताया कि फिल्म के खलनायक के बारे में सेट पर एक रहस्य था। वो कहती हैं, बहुत कम लोग उस नकाबपोश को जानते थे। यह दिलचस्प था। यह बहुत गुप्त था।
इस मनोवैज्ञानिक-थ्रिलर का 19 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर वैश्विक प्रीमियर है। फिल्म तमिल-तेलुगु, दो भाषाओं में है। दर्शकों के पास मलयालम डब संस्करण संस्करण भी होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना पुलिस रफी के गानों से दे रही रंगरूटों को प्रशिक्षण
दैनिक भास्कर हिंदी: अली फजल की मां का निधन
दैनिक भास्कर हिंदी: नमित दास ने थ्रिलर शो माफिया की परतें खोली
दैनिक भास्कर हिंदी: जब सैयामी खेर ने अनुराग कश्यप को रुलाया
दैनिक भास्कर हिंदी: सिद्धार्थ शुक्ला को आ रही है जिम की याद