इस साल की टॉप वेब सीरीज बनी कोटा फैक्ट्री

Kota Factory Is The Top Indian Web Series Of This Years
इस साल की टॉप वेब सीरीज बनी कोटा फैक्ट्री
इस साल की टॉप वेब सीरीज बनी कोटा फैक्ट्री

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर आधारित कोटा फ्रैक्ट्री की कहानी इस साल दर्शकों के बीच छाई रही। इसे इस साल की शीर्ष भारतीय वेब सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। आईएमडीबी ने गुरुवार को एक सूची जारी की, जिसमें इस साल के दस सर्वश्रेष्ठ भारतीय वेब सीरीज को शामिल किया गया। इनका चुनाव आईएमबीडी में दर्शकों की रेटिंग के आधार पर किया गया।

सूची में पहला स्थान कोटा फैक्ट्री को मिला। इसके बाद सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर एमेजॉन पर दिखाई जाने वाली द फैमिली मैन रही। इसके बाद सूची में क्रमश: दिल्ली क्राइम, ह्युमरस्ली योअर्स, टीवीएफ ट्रिप्लिंग, मेड इन हेवेन, फ्लेम्स, इंसाइड ऐज और बार्ड ऑफ ब्लड को शामिल किया गया।

Created On :   20 Dec 2019 2:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story