बॉयफ्रेंड को 133 दिनों से नहीं देख पाई हैं कॉर्टनी कॉक्स

Kourtney Cox has not seen her boyfriend for 133 days
बॉयफ्रेंड को 133 दिनों से नहीं देख पाई हैं कॉर्टनी कॉक्स
बॉयफ्रेंड को 133 दिनों से नहीं देख पाई हैं कॉर्टनी कॉक्स
हाईलाइट
  • बॉयफ्रेंड को 133 दिनों से नहीं देख पाई हैं कॉर्टनी कॉक्स

लॉस एंजेलिस, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कॉर्टनी कॉक्स ने इस बात का खुलासा किया है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते वह पिछले 133 दिनों से अपने बॉयफ्रेंड जॉनी मैकडैड से नहीं मिली हैं।

ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने लॉन्गटाइम पार्टनर और बैंड स्नो पैट्रोल के सदस्य जॉनी को वर्चुअली विश किया और साथ ही अपने हालिया वीडियो चैट की एक तस्वीर भी साझा कीं।

ये दोनों फिलहाल अलग-अलग देशों में रह रहे हैं।

तस्वीर के साथ कॉर्टनी लिखती हैं, 133 दिन बीत चुके हैं जब हम आखिरी बार साथ में थे। कोविड ने सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया है। जन्मदिन मुबारक हो जे.। मुझे हमारा लंच/डिनर (लॉस एंजेलिस/लंदन के समय मुताबिक) जूम डेट काफी पसंद आया। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है।

Created On :   26 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story