कोविड-19 : ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया जागरूकता फैलाने वाला गाना

Kovid-19: Dhinchak Pooja releases awareness song
कोविड-19 : ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया जागरूकता फैलाने वाला गाना
कोविड-19 : ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया जागरूकता फैलाने वाला गाना
हाईलाइट
  • कोविड-19 : ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया जागरूकता फैलाने वाला गाना

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा ने हाल ही में कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाला गाना रिलीज किया है। इसके साथ ही वह उन सेलिब्रिटियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने इस महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।

पूजा ने गुरुवार को इस वायरस से संबंधित गाना होगा ना कोरोना रिलीज किया। इस गाने की शुरुआत में यह जानकारी दी गई है कि यह गाना इस वायरस के प्रति सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए है। इसके साथ ही इस वायरस के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी गई है।

गाने के बोल हैं-

कोरोना कोरोना ये काम करोना

दुआ ये करो ना

किसी को ये हो ना

होगा ना कोरोना

हाथ तू धोना

जल्दी से सोना

टाइम ना खोना

टेंशन तुम लो ना

बाबू हो या सोना

बाद में न रोना

मजाक में लो ना

यह गाना यूट्यूब पर उपलब्ध है। इसके अलावा ढिंचैक पूजा ने सेल्फी मैंने ले ली आज, स्वैग वाली टोपी, दिलों का शूटर जैसे गानों से लोकप्रियता हासिल की है।

Created On :   20 March 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story