कोविड-19- अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ डिज्नीलैंड

Kovid-19- Disneyland closed indefinitely
कोविड-19- अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ डिज्नीलैंड
कोविड-19- अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ डिज्नीलैंड
हाईलाइट
  • कोविड-19- अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ डिज्नीलैंड

लॉस एंजेलिस, (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस महामारी के बीच डिज्नीलैंड अनिश्चित काल तक बंद रहेगा। इसकी पुष्टि पार्क के अधिकारियों ने की है।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में अनाहिम में स्थित डिज्नीलैंड को लेकर घोषणा की गई थी। वहीं इसके पड़ोस में स्थित कैलिफोर्निया एडवेंचर को भी महीने के अंत तक बंद रखा गया, साथ ही फ्लोरिडा के ऑरलैंडो के डिज्नी वल्र्ड को लेकर भी ऐसा ही उपाय किया गया है।

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी पार्क के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा, हालांकि कोविड-19 के प्रभावों के संबंध में अभी भी बहुत अनिश्चितता है, हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ भलाई, द वॉल्ट डिजनी कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता बनी हुई है।

बयान में आगे कहा गया है, इस महामारी के परिणामस्वरूप और स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गए दिशानिर्देश के अनुरूप, डिजनीलैंड रिजॉर्ट और वॉल्ट डिजनी वल्र्ड रिजॉर्ट अगले नोटिस तक बंद रहेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने की भी बात कही।

 

Created On :   30 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story