कोविड 19 : करण सिंह ग्रोवर ने स्थगित किया अपना आर्ट एक्जीबिशन

Kovid 19: Karan Singh Grover postpones his art exhibition
कोविड 19 : करण सिंह ग्रोवर ने स्थगित किया अपना आर्ट एक्जीबिशन
कोविड 19 : करण सिंह ग्रोवर ने स्थगित किया अपना आर्ट एक्जीबिशन
हाईलाइट
  • कोविड 19 : करण सिंह ग्रोवर ने स्थगित किया अपना आर्ट एक्जीबिशन

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपने आर्ट एक्जीबिशन को एहतियात बरतते हुए स्थगित कर दिया है।

करण ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को आयोजित होने वाले अपने आर्ट एक्जीबिशन को स्थगित कर दिया है।

करण ने लिखा, कोरोनावायरस महामारी के तहत स्टार इन्फिनिटी आर्ट एक्जीबिशन और उसके प्रीव्यू को स्थगित कर दिया गया है। यह कदम सरकार के आदेश के मद्देनजर उठाया गया है। नए सिरे से तारीखें निर्धारित होंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात, सावधान रहें और सुरक्षित रहें।

Created On :   13 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story