कोविड-19 : मां संग मनीष मल्होत्रा बिता रहे हैं वक्त
- कोविड-19 : मां संग मनीष मल्होत्रा बिता रहे हैं वक्त
मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इन दिनों लॉकडाउन की स्थिति में घर में अपनी मां के साथ अपना पूरा वक्त बिता रहे हैं और उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इसी से संबंधित एक पोस्ट साझा की।
मनीष ने एक मोनोक्रॉम तस्वीर साझा की है, जिसमें वह शीशे के सामने बैठीं अपनी मां को पीछे से जकड़े हुए नजर आ रहे हैं। दोनों तस्वीर में कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं।
मां और बेटे की इस प्यारी सी तस्वीर के साथ मनीष ने लिखा, सेल्फ क्वॉरेंटीन में घर के अंदर रहकर हम दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रहे हैं। चाय पर हम पुरानी हिंदी फिल्में और गानों पर चर्चा कर रहे हैं और उन्हें देख रहे हैं। उनके बड़े होने की कहानियां सुन रहा हूं, जो मुझे मेरे बचपन की याद दिला रही है, जब वह मुझे पंजाब के बारे में काफी कुछ सुनाया करती थीं। हम छह साल की उम्र में फिल्मों के प्रति मेरे जुनून की भी चर्चा कर रहे हैं। हैशटैगस्टेहोम, हैशटैगस्टेहेल्दी, हैशटैगस्टेसेफ।
मनीष का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है, इसे अब तक 5,091 लोग लाइक कर चुके हैं और यह क्रम अभी जारी है।
Created On :   25 March 2020 12:30 PM IST