कोविड-19 : सर की रिलीज टली
- कोविड-19 : सर की रिलीज टली
मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया भर में कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए रोहना गेरा की फीचर फिल्म इज लव इनफ? सर की रिलीज को टाल दिया गया है। यह फिल्म पहले 20 मार्च को आने वाली थी।
फिल्म के निर्माताओं ने इसका ऐलान करते हुए एक बयान में कहा, सार्वजनिक स्वास्थ्य की बात और स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह को ध्यान में रखते हुए हमने सर की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। हमें अपने देश के दर्शकों के साथ अपनी फिल्म को साझा करने का इंतजार है और हम जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी नई तारीख का ऐलान करेंगे। इस बीच, हम सभी से सुरक्षित रहने और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों को बरतने का आग्रह करते हैं।
यह कदम दिल्ली सरकार द्वारा कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण 31 मार्च तक राजधानी के सभी सिनेमाघरों को बंद रखने की आधिकारिक घोषणा के बाद उठाया गया है।
फिल्म में तिलोत्तमा सोम, विवेक गोम्बर और मराठी अभिनेत्री गीतांजलि कुलकर्णी हैं।
Created On :   13 March 2020 4:00 PM IST