कोविड-19 : टॉम और रीटा के लिए सितारों ने की प्रार्थना

Kovid-19: Stars pray for Tom and Rita
कोविड-19 : टॉम और रीटा के लिए सितारों ने की प्रार्थना
कोविड-19 : टॉम और रीटा के लिए सितारों ने की प्रार्थना
हाईलाइट
  • कोविड-19 : टॉम और रीटा के लिए सितारों ने की प्रार्थना

लॉस एंजेलिस, 13 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोनावायरस से संक्रमित हैं, इस बात का खुलासा होने के बाद हॉलीवुड में हलचल की स्थिति पैदा हो गई, सितारों ने इस विषय पर चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

हैंक्स और विल्सन (63) ने बुधवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान वे कोरोनावायरस के संक्रमण का शिकार हुए हैं, जहां वह गायक एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक की शूटिंग कर रहे थे। वह फिल्म में कर्नल टॉम पार्कर की भूमिका में हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंक्स और उनकी पत्नी के कोरोनावायरस से जूझने की खबर पर हॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की।

व्हिटनी कमिंग्स ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि इसने उस सेलेब को घेर लिया है, जिसकी हम सबसे ज्यादा परवाह करते हैं।

मार्लोन वायंस ने लिखा, हे भगवान टॉम!! तुम हमेशा हर चीज में फर्स्ट रहे हो। पहले एमी विजेता, पहले ऑस्कर विजेता, कोरोनावायरस से ग्रस्त हुआ हॉलीवुड का पहला सितारा।

जैक ब्लैक ने लिखा, तुम्हें प्यार भेज रहा हूं।

एंजी हार्मन ने लिखा, नहीं! जल्दी ठीक हो जाइए और घर सुरक्षित पहुंचे।

Created On :   13 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story