कृति ने 14 फेरे की शूटिंग से पहले कराया कोरोना टेस्ट

Kriti did corona test before shooting 14 rounds
कृति ने 14 फेरे की शूटिंग से पहले कराया कोरोना टेस्ट
कृति ने 14 फेरे की शूटिंग से पहले कराया कोरोना टेस्ट
हाईलाइट
  • कृति ने 14 फेरे की शूटिंग से पहले कराया कोरोना टेस्ट

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने मंगलवार को आगामी फिल्म 14 फेरे की शूटिंग शुरू करने से पहले कोरोना टेस्ट कराया। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी।

अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, क्योंकि .. सुरक्षा पहले। यह सबसे जरूरी है कि हम खुद के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 14 फेरे की शुरुआत से पहले नियमित जांच।

देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित 14 फेरे एक समकालीन सामाजिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कृति विक्रांत मैसी के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   1 Dec 2020 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story