मिमी के सेट पर कृति ने ताजा की लुका छुपी की यादें

Kriti freshly recalls her hide and seek on Mimis set
मिमी के सेट पर कृति ने ताजा की लुका छुपी की यादें
मिमी के सेट पर कृति ने ताजा की लुका छुपी की यादें
हाईलाइट
  • मिमी के सेट पर कृति ने ताजा की लुका छुपी की यादें

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी ने रविवार को रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी आगामी फिल्म मिमी के सेट पर निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के साथ फिल्म की पुरानी यादें ताजा की।

कृति ने कहा, लुका छुपी के रिलीज के दिन ही एक और सुपर स्पेशल फिल्म मिमी के लिए लक्ष्मण सर और मैडॉक फिल्म्स के साथ शूटिंग करना भावुक करने वाला है। लुका छुपी लिव-इन रिलेशनशिप के विषय पर बना था। वहीं दूसरी ओर मिमी में सरोगेसी की अनोखी कहानी दिखाई गई है।

लुका छुपी में कृति के साथ कार्तिक आर्यन भी थे।

Created On :   2 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story