कृति खरबंदा की लॉकडाउन टेंशन, आइब्रोज का क्या करें

Kriti Kharbandas Lockdown Tension, What to do with Ibrose
कृति खरबंदा की लॉकडाउन टेंशन, आइब्रोज का क्या करें
कृति खरबंदा की लॉकडाउन टेंशन, आइब्रोज का क्या करें

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति खरबंदा इस लॉकडाउन में अपनी आइब्रो से काफी परेशान हैं। वह पूछती हैं कि आइब्रोज का क्या करें।

कृति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम लिखा, बाकी सब तो ठीक है, पर इन आइब्रोज का क्या करें।

कुछ दिनों पहले, अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी अपनी आइब्रोज पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि आइब्रोज आर इन मेस।

दूसरी ओर, अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने साझा किया कि इस लॉकडाउन में भी उनका आइब्रोज एकदम परफेक्टली सेप में हैं।

Created On :   6 May 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story