कृति सैनन को आ रही लाइट्स, कैमरा, एक्शन की याद

Kriti Sanon remembers the coming lights, camera, action
कृति सैनन को आ रही लाइट्स, कैमरा, एक्शन की याद
कृति सैनन को आ रही लाइट्स, कैमरा, एक्शन की याद

मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। लॉकडाउन में अभिनेत्री कृति सैनन को लाइट्स, कैमरा और एक्शन की बहुत याद आ रही है।

कृति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शूट की अपनी मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, प्रिय लाइट्स, कैमरा, और एक्शन, मुझे तुम सबकी बहुत याद आ रही है यार।

वहीं अभिनेत्री ने इससे पहले यह साझा किया था कि वह स्टेज पर परफॉर्म करने की ऊर्जा को याद कर रही हैं।

लॉकडाउन के बीच कृति अपने पाक कला और बेकिंग स्कील्स को बेहतरीन बनाने में लगी हुई हैं।

कृति को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म पानीपत में देखा गया था, अब उनकी अगली फिल्म सेरोगेसी की धारणा के ईर्दगिर्द घूमती फिल्म मिमी है।

Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story