बेटी शैनॉन के जन्मदिन पर वर्चुअली शामिल होंगे कुमार सानू

Kumar Sanu will join virtual on daughter Shannons birthday
बेटी शैनॉन के जन्मदिन पर वर्चुअली शामिल होंगे कुमार सानू
बेटी शैनॉन के जन्मदिन पर वर्चुअली शामिल होंगे कुमार सानू

लॉस एंजेलिस, 15 जून (आईएएनएस)। देश के मशहूर पाश्र्व गायक कुमार सानू की बेटी शैनॉन 16 जून को यहां अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी।

शैनॉन फिलहाल अपनी मां और अपनी छोटी बहन के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं।

वह कहती हैं, लॉकडाउन के इस चरण में मैं घर पर अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रही हूं। मुझे लगता है कि जब आप अपने करीबियों संग घिरे रहते हैं, तो यह जन्मदिन को मनाने का सबसे बेहतर तरीका होता है।

उनके पिता कुमार सानू भारत से वर्चुअली जन्मदिन के इस जश्न में शामिल होंगे।

शैनॉन कहती हैं, मैं डैड के साथ फेसटाइमिंग करूंगी, ताकि वह मेरे जन्मदिन के जश्न में शामिल हो सके।

शैनॉन, सोनू निगम और हिमेश रेशमिया सहित मशहूर कलाकारों संग काम कर चुकी हैं।

वह अपने कई एकल गीत पर भी काम कर रही हैं। मार्च में उन्होंने आई डू नामक अपना एक गाना जारी किया था, जिसका वर्णन उन्होंने एक खट्टे-मीठे लव सॉन्ग के रूप में किया था।

Created On :   15 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story