पर्दे पर पिता की भूमिका निभाने में कुणाल खेमू को मिली वास्तविक जीवन के अनुभवों से मदद

Kunal Khemu gets help from real life experiences to play the role of father on screen
पर्दे पर पिता की भूमिका निभाने में कुणाल खेमू को मिली वास्तविक जीवन के अनुभवों से मदद
पर्दे पर पिता की भूमिका निभाने में कुणाल खेमू को मिली वास्तविक जीवन के अनुभवों से मदद
हाईलाइट
  • पर्दे पर पिता की भूमिका निभाने में कुणाल खेमू को मिली वास्तविक जीवन के अनुभवों से मदद

मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू का कहना है कि वास्तविक जीवन में पिता होने के अनुभवों के कारण उन्हें पर्दे पर पिता का किरदार निभाने में खासी मदद मिली है।

वेब सीरीज अभय 2 में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे कुणाल ने कहा, वास्तविक जीवन में एक पिता होने के नाते कोई भी व्यक्ति पर्दे पर बच्चे और पिता के बीच के रिश्ते को अच्छी तरह समझ सकता है। हालांकि, पर्दे के अभय और वास्तविक जीवन के कुणाल पूरी तरह से अलग लोग हैं।

इस शो में कुणाल का किरदार अभय प्रताप सिंह के एक बुरे स्वभाव वाले जांच अधिकारी का है। वह स्कूली बच्चों के एक समूह का अपहरण करने वाले लोगों को खोजता है।

यह शो जी5 पर स्ट्रीम होता है।

बता दें कि निजी जीवन में कुणाल और उनकी पत्नी अभिनेत्री सोहा अली खान 3 साल की बेटी इनाया के अभिभावक हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   30 Sept 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story