अपने नए साथी को लेकर क्रेजी हुईं लेडी गागा

Lady Gaga crazy about her new partner
अपने नए साथी को लेकर क्रेजी हुईं लेडी गागा
अपने नए साथी को लेकर क्रेजी हुईं लेडी गागा
हाईलाइट
  • अपने नए साथी को लेकर क्रेजी हुईं लेडी गागा

मियामी, 3 फरवरी (आईएएनएस)। फ्लोरिडा के मियामी में शो के लिए गई गायिका लेडी गागा अपने नए साथी के साथ नजर आईं, जिसे लेकर वह क्रेजी हैं।

ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पेज सिक्स ने गायिका की कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें वह अपने होटल के बालकनी में आराम फरमाते नजर आईं। बैड रोमांस की हिटमेकर ने नए साल पर भी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह किसी व्यक्ति को किस करते नजर आ रही थीं और यह वही व्यक्ति है जिसे हाल ही में उनके साथ देखा गया। व्यक्ति की पहचान माइकल के तौर पर हुई है।

सूत्र के अनुसार, गायिका उस व्यक्ति को एक महीने से अधिक वक्त से डेट कर रही हैं। उन्हें पहले भी एक साथ देखा गया है और गायिका उसे लेकर क्रेजी हैं।

हालांकि गायिका ने अभी अपने इस रिश्ते को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है।

Created On :   3 Feb 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story