दिशा पटानी की इस ऑफ शोल्डर ड्रेस ने बनाया सबको दीवाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के फैंस न केवल उनकी खूबसूरती और कातिल मुस्कान के दीवाने हैं बल्कि दिशा का फैशन सेंस भी उन्हें खूब पसंद आता है। अब दिशा के नए ऑफ शोल्डर ड्रेस वाले लुक को ही देख लीजिए। इस पिंक ड्रेस में दिशा बेइंतेहा खूबसूरत लग रही हैं।
मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2018 के दौरान दिशा जैसे ही रैम्प पर आई देखने वालों की निगाहें थम गई और सभी उनकी इस ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस को देखते रह गए। दिशा ने इस सेक्सी ड्रेस को रैम्प पर इतनी नजाकत और अदा के साथ कैरी किया कि सभी उनसे इम्प्रेस हो गए। कुछ ही देर में इंटरनेट पर उनकी इस ड्रेस की चर्चा होने लगी
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के रैम्प पर उतरने के बाद दिशा बतौर शोस्टॉपर रैम्प पर आई थी। उन्होंने डिजाइनर श्रिया सोम के डिजाइन किए इस खूबसूरत गाउन के साथ रैम्पवॉक किया और महफिल लूट ली। फिल्म "एम एस धोनी" में धोनी की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आ चुकी दिशा जल्द ही "बागी 2" में भी नजर आएंगी जिसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ होंगे।
Created On :   3 Feb 2018 6:50 PM IST