लॉरेन वारेन का निधन, हॉलीवुड की कई हारर फिल्में लॉरेन वारेन की जिंदगी से प्रेरित

Lauren Warren Has Died, Most Of Horror Movie Inspired By Her
लॉरेन वारेन का निधन, हॉलीवुड की कई हारर फिल्में लॉरेन वारेन की जिंदगी से प्रेरित
लॉरेन वारेन का निधन, हॉलीवुड की कई हारर फिल्में लॉरेन वारेन की जिंदगी से प्रेरित

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड की लॉरेन वारेन पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर के रूप में जानी जाने वाली महिला, जिनसे प्रेरित होकर हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर फिल्में "द कन्ज्यूरिंग", "द अमेटीविले हॉरर" बनाई गई। हालही में लॉरेन वारेन का निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके दामाद ने दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉरेन के दामाद टॉनी स्पेरा ने फेसबुक पर लिखा, "घर में नींद के दौरान शांति से उनकी मौत हुई है, वे 92 साल की थीं।"

वारेन के दामाद टॉमी ने लिखा कि  "वे एक प्यारी, दयालु और दानी प्रवृत्ति की थीं। एनिमल लवर भी थीं और बेजुबानों से जुड़ी कई संस्थाओं को उन्होंने सहायता भी की हैं। वे हमेशा अपने परिवार के प्रति समर्पित रही हैं। ईश्वर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।"

"द कंज्यूरिंग", "कंज्यूरिंग 2", "द नन" और "ऐनाबेल कम्स होम" में लॉरेन के किरदार को एक्ट्रेस वेरा फरमिगा ने निभाया था। वेरा का कहना है कि वे खुद को धन्य महसूस करती है कि उन्हें फिल्मों में लॉरेन के रूप में पहचान मिली।

फारमिगा ने अपने ट्वीट अकाउंट पर लॉरेन की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ""मेरे दुख की गहरी भावना से उनके प्रति कृतज्ञता की भावना उभरती है।  मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे उनके रूप में पहचान मिली और उनके किरदार को निभाने का सम्मान मिला। उन्होंने अपनी जिंदगी को काफी अच्छे ढंग से व्यतीत किया और हमेशा खुश रहीं।"

Created On :   21 April 2019 8:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story