स्कोर्सेसे की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे लियोनाडरे और रॉबर्ट डी नीरो
- स्कोर्सेसे की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे लियोनाडरे और रॉबर्ट डी नीरो
लॉस एंजेलिस, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता लियोनाडरे डिकैप्रियो और रॉबर्ट डी नीरो हॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेसे की अगली फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून में साथ नजर आएंगे।
ये दोनों सितारें अलग-अलग स्कोर्सेसे की कई अन्य परियोजनाओं में काम कर चुके हैं और साल 2015 में आई स्कोर्सेसे की लघु फिल्म द ऑडिशन में भी दोनों ने काम किया था। यह पहली बार होगा जब ये दो अभिनेता स्कोर्सेसे द्वारा निर्देशित किसी फीचर फिल्म में साथ काम करेंगे।
ईडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, डिकैप्रियो ने साल 2020 के स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड के मंच पर डी नीरो को लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड की पेशकश की। इस समारोह में डिकैप्रियो ने ऐलान किया कि वह स्कोर्सेसे की अगली परियोजना में डी नीरो संग काम करने जा रहे हैं।
यह साल 2017 में डेविड ग्रैन की सर्वाधिक बिक्री हुई नॉन-फिक्शन किताब किलर्स ऑफ द फ्लावर मून की कहानी पर आधारित है।
एरिक रोथ इसके पटकथा लेखक हैं जो ए स्टार इज बॉर्न और फॉरेस्ट गम्प जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
ओक्लाहोमा में इसकी शूटिंग वसंत माह से शुरू होगी।
Created On :   21 Jan 2020 1:01 PM IST