जेम्स बॉन्ड की जगह लेगा लेशाना लिंच का किरदार

Leshana Lynch to replace James Bond
जेम्स बॉन्ड की जगह लेगा लेशाना लिंच का किरदार
जेम्स बॉन्ड की जगह लेगा लेशाना लिंच का किरदार
हाईलाइट
  • जेम्स बॉन्ड की जगह लेगा लेशाना लिंच का किरदार

लंदन, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बॉन्ड फ्रेंचाइजी में लेशना लिंच की भूमिका को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, अब अभिनेत्री ने खुद ही पुष्टि कर दी है कि उनका किरदार इस सीरीज का अगला नायक है और यह कहानी को आगे ले जाएगा।

रेडियो टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्पर्स बाजार के साथ एक साक्षात्कार में कैप्टन मार्वल स्टार ने इस खबर का खुलासा किया। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर भी उन्होंने बात की।

उन्होंने कहा, मैं एक अश्वेत महिला हूं - यदि यह भूमिका कोई और अश्वेत महिला निभा रही होती तो उस पर भी ऐसे हमले होते। मुझे बस खुद को याद दिलाते रहना है ये बातें इसलिए हो रही हैं क्योंकि मैं एक क्रांतिकारी प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं।

लिंच अभिनेता डैनियल क्रेग के बॉन्ड के किरदार की जगह लेंगी। फ्रेंचाइजी में अपने किरदार नोमी के बारे में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि स्क्रिप्ट में एक समय ऐसा है जहां अश्वेत दर्शक वास्तविकता को देखते हुए खुशी महसूस करेंगे।

लिंच का चरित्र नोमी नई जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई के जरिए फ्रेंचाइजी में प्रवेश कर रहा है।

एसडीजे/आरएचए

Created On :   5 Nov 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story