डर के साये में जिया गया जीवन बेकार है

Life lived in the shadow of fear is useless: Actor Salman
डर के साये में जिया गया जीवन बेकार है
अभिनेता सलमान डर के साये में जिया गया जीवन बेकार है
हाईलाइट
  • डर के साये में जिया गया जीवन बेकार है : अभिनेता सलमान

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। अभिनेता दुलारे सलमान ने बुधवार को कहा कि डर के साये में जिया गया जीवन, जीया हुआ जीवन नहीं है।

कोरियोग्राफर से निर्देशक बनी वृंदा गोपाल की फिल्म हे सिनामिका में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने यह घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म का गाना अचामिल्लई 14 जनवरी को रिलीज होगा।

दुलकर ने घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, डर में जिया गया जीवन एक ऐसा जीवन नहीं है जो जिया जाए, यह निडर होने का समय है! अचामिल्लई गाना 14 जनवरी को रिलीज होगा।

जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में दुलकर सलमान, अदिति राव हैदरी और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं और यह 25 फरवरी को स्क्रीन पर आएगी।

दुलारे सलमान हे सिनामिका में याजहान नामक एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा रहे हैं, जिस पर कई महिला तकनीशियन काम कर रही हैं। प्रीता जयरामन फिल्म की छायाकार हैं, जिसका संपादन राधा श्रीधर ने किया है।

 

आईएएनएस

Created On :   12 Jan 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story