रोनेन कीटिंग और स्टॉर्म के घर आई नन्ही परी

Little angel came to Ronen Keating and Storms house
रोनेन कीटिंग और स्टॉर्म के घर आई नन्ही परी
रोनेन कीटिंग और स्टॉर्म के घर आई नन्ही परी
हाईलाइट
  • रोनेन कीटिंग और स्टॉर्म के घर आई नन्ही परी

लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस) पॉप गायक रोनेन कीटिंग और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी स्टॉर्म ने अपने दूसरे बच्चे यानी नन्ही परी के आने की खबर दी है।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर पूर्व बॉयजोन स्टार ने स्टॉर्म की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी बच्ची को गोद में लिया है और वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हेलो वल्र्ड।

उन्होंने आगे लिखा, हमारी छोटी बेटी कोको नॉक्स कीटिंग की सुरक्षित डिलीवरी की घोषणा के साथ इस समय कुछ अच्छी खबर फैला रहा हूं।

उन्होंने लिखा, 27.3.20 को शांतिपूर्व आगमन। मामा और बाबा दोनों रॉकिंग हैं। हैशटैगहैप्पीटाइम।

वहीं इस दंपति का एक बेटा भी है, जिसका नाम कूपर है।

Created On :   30 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story