लॉकडाउन डायरीज : रसोईघर में भी समय बिता रहे फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी

Lockdown Diaries: Friends star Matthew Perry spending time in the kitchen
लॉकडाउन डायरीज : रसोईघर में भी समय बिता रहे फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी
लॉकडाउन डायरीज : रसोईघर में भी समय बिता रहे फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी

लॉस एंजेलिस, 22 अप्रैल (आईएएनएस) लोकप्रिय सिटकॉम फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग का किरदार निभाने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच रसोईघर में भी कुछ समय बिता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मैथ्यू ने कुछ कुकीज की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे उन्होंन खुद ही बनाया है। हालांकि उनकी कुकीज से ज्यादा आकर्षित करने वाला उनका कैप्शन था, जिसने उनके प्रशंसकों का ध्यान खींचा।

अपने किरदार चैंडलर बिंग के ह्यूमर का थोड़ा परिचय देते हुए पेरी ने लिखा,वैसे इन्हें मैंने ही बनाया है। इसके अलावा मैंने कोई पैंट नहीं पहना है। न्यूड ईटिंग के लिए तैयार हो रहा हूं।

काम की बात करें तो मैथ्यू और फ्रेंड्स के उनके अन्य सह-कलाकार, कॉर्टनी कॉक्स, जेनिफर एनिस्टन, लिसा क्रुडो, डेविड श्विमर और मैट लीब्लैंक जल्द ही फ्रेंड्स रीयूनियन स्पेशल में दिखाई देंगे।

Created On :   22 April 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story