लॉकडाउन डायरी : नई चीजें करने का प्रयास कर रही अवनीत कौर

Lockdown diary: Avneet Kaur trying to do new things
लॉकडाउन डायरी : नई चीजें करने का प्रयास कर रही अवनीत कौर
लॉकडाउन डायरी : नई चीजें करने का प्रयास कर रही अवनीत कौर

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस) अलादीन नाम तो सुना होगा की अभिनेत्री अवनीत कौर लॉकडाउन के दौरान घर में एक-नए तरह के कामों में खुद को व्यस्त रख रही हैं।

अवनीत ने कहा, मैं शूट से दूर होकर इस समय का सबसे अच्छा उपयोग कर रही हूं और ज्यादातर वक्त अपने परिवार के साथ बिता रही हूं, क्योंकि मुझे उनके साथ पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा था। मैं नई चीजें करने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मैं पढ़ाई के तनाव से भी पूरी तरह से मुक्त हूं। हाल ही में हमने मेरे भाई का जन्मदिन मनाया और मैंने उसके लिए केक बनाया और यह होम पीरियड के दौरान सबसे अच्छी चीज थी।

वह अपने समय का प्रयोग अपने रूम को ठीक करने, सामानों को सही ढंग से रखने और वार्डरोब को सुसज्जित करने में बिता रही हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपने सोशल मीडिया हैंडल के लिए मजेदार कंटेट क्रिएट कर रही हूं। इस वक्त ने मुझे मेरे परिवार के और भी करीब ला दिया है और हम सब एक परिवार की तरह साथ में बैठ कर फिल्में और शो देखते हैं। मैं अपनी मां के सबसे ज्यादा करीब हूं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।

Created On :   10 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story