लॉकडाउन डायरी : बागवानी में अपना वक्त बिता रहीं पायल घोष

Lockdown diary: Payal Ghosh spending his time in gardening
लॉकडाउन डायरी : बागवानी में अपना वक्त बिता रहीं पायल घोष
लॉकडाउन डायरी : बागवानी में अपना वक्त बिता रहीं पायल घोष

मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री पायल घोष अपने क्वारंटाइन की अवधि के दौरान बागवानी कर वक्त बिता रही हैं।

उन्होंने कहा, मुझे बागवानी पसंद है। मैं जब बच्ची थी, तब अपने दादा-दादी के साथ मिलकर बागवानी करती थी और उसी दौरान वह मुझे कहानियां सुनाते थे और पूरा परिवार एक साथ नाश्ता करता था। बागवानी से जुड़ी मेरी कई अच्छी यादें हैं। जब से मैंने अभिनय में कदम रखा, मुझे इसके लिए वक्त नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा, हालांकि अब मेरे पास बहुत वक्त है, तो मैंने इसे फिर से शुरू करने के बारे में सोचा। मेरे घर में विभिन्न प्रकार के पौधे हैं और मेरे कुछ दोस्तों ने इसे नर्सरी कहना शुरू कर दिया है, जो मुझे काफी अच्छा लगता है।

पायल ने ज्यादातर दक्षिण भारतीय भाषाई फिल्म जैसे तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में देखा गया था। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल भी थे।

Created On :   10 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story