लॉकडाउन मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है : ओली मर्स
लॉस एंजेलिस, 21 जून (आईएएनएस)। ब्रिटिश गायक ओली मर्स को लॉकडाउन के बीच अपने मकसद की तलाश के लिए संघर्ष करना पड़ा है और वह क्वारंटीन अवधि को पिछले साल के नी रीहैब से भी मुश्किल मानते हैं।
गायक की पिछले साल घुटने की सर्जरी हुई थी।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक मर्स ने द सन को बताया, लॉकडाउन मेरे लिए पिछले साल के नी रीहैब की तुलना में काफी मुश्किलभरा रहा है। मैं 2020 में होने वाली कई चीजों को लेकर बहुत उत्साहित था। मेरे पास सॉकर ऐड, हॉलीडेज, द वॉइस प्रोजेक्ट थे। लॉकडाउन ने इन सबको दरकिनार कर दिया। मैंने नया हेयरकट कराया था और मैंने खाने में खुद को सहज पाया। मुझे चॉकलेट बहुत पंसद है।
अपनी गर्लफ्रेंड एमेलिया टैंक के साथ आइसोलेशन में रह रहे मर्स ने कहा कि पहले तो एमेलिया के साथ फन करने को लेकर यह बहुत अच्छा लगा लेकिन फिर मैं सोचने लगा कि मेरा मकसद क्या है?
इससे पहले, एक सूत्र ने बताया था कि टैंक के साथ रिश्ते में मर्स बहुत खुश हैं।
Created On :   21 Jun 2020 8:30 PM IST