उस भविष्य को देख रही हूं जो अधिक दूर नहीं : काजोल

Looking at the future that is not far away: Kajol
उस भविष्य को देख रही हूं जो अधिक दूर नहीं : काजोल
उस भविष्य को देख रही हूं जो अधिक दूर नहीं : काजोल

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को लगता है कि भविष्य बहुत दूर नहीं होता है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे पूरी उम्र अभी बाकी है उसके लिए।

काजोल ने अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी बालकनी में नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, उस भविष्य को देख रही हूं, जो वास्तव में अधिक दूर नहीं है, लेकिन लगता है जैसे उसके लिए उम्र बाकी है।

हाल ही में लॉकडाउन के बीच काजोल ने अपने ट्रेडमार्क मुस्कान को दिखाते हुए अपने प्रशंसकों के लिए उल्टा सेल्फी साझा इंस्टाग्राम पर साझा किया था।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, उल्टा सेल्फी, एक उल्टी दुनिया में। क्या सेल्फी लेने का कोई सही तरीका है, या इसका अपना तरीका है, हम्म्म। यह विचारणीय है।

Created On :   1 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story