वजन घटाना कोई आसान काम नहीं : कंगना
- वजन घटाना कोई आसान काम नहीं : कंगना
मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत अपना वजन कम करने के मिशन में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास आसान नहीं है।
इससे पहले, अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता का किरदार निभाने के लिए अपना वजन बढा लिया था, जिसके बाद उन्होंने अपना वजन 20 किलोग्राम तक कम करने के लिए वर्कआउट शुरू कर दिया है।
अब, कंगना ने शेयर किया है कि कैसे वजन घटाना उनके लिए सजा बन गया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, वेट गेन करने में मजा है मजा..वेट लूज में सजा है सजा।
बुधवार को उन्होंने कहा था, मैंने थलावी के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया। अब हम इसे समाप्त करने के काफी करीब हैं। अब मुझे अपने पुराने साइज में आने की जरूरत है। सुबह उठने और लंबे वॉक की जरूरत है। कौन -कौन मेरे साथ है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   15 Oct 2020 5:31 PM IST