- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Loss to Anushka for going under Virat's captaincy! Deepveer has won
फिर चूके विराट: विराट की कप्तानी जाने का अनुष्का को नुकसान! दीपवीर ने मार ली बाजी

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। विराट कोहली का वक्त उनका साथ नहीं दे रहा है लगता है। कुछ दिन पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। और अब वो एक और अचीवमेंट से पिछड़ गए हैं। सिर्फ वही नहीं उनके साथ उनकी स्टार वाइफ अनुष्का शर्मा को भी संभवतः इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
देश के पावर कपल की दौड़ में वो चंद नंबरों से दीपिका रणवीर से पीछे रह गए हैं। देशभर के पावर कपल्स पर ये सर्वे किया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) द्वारा किया गया, जिसमें 25 से 40 साल के 1362 लोगों को शामिल किया गया और उनसे कॉर्पोरेट, खेल से लेकर बॉलिवुड के कपल्स की कुछ विशेषताएं बताकर उनकी राय पूछी गई।
न्यूली वेडिंग कपल कटरीना और विक्की कौशल ने इस लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है।
ओवरऑल बात करे तो देश की सबसे आमिर शख्शियतों में शुमार नीता और मुकेश अंबानी ने 94% वोटों के साथ इस लिस्ट को टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर आते है एनर्जी डायनामाइट रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जिन्हे 86 फीसदी वोट मिले वहीं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को इस सर्वे में 79 फीसदी लोगों ने पावर कपल बताया।
बॉलीवुड की वेटरन जोड़ी शाहरख और गौरी ने 61% वोटों के साथ इस लिस्ट में 6वां स्थान प्राप्त किया है। इन्फोसिस की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति और उनके पति नारायण मूर्ति को 46% लोगों ने पावर कपल बताया है और वो इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है।
इससे पहले पावर कपल्स का ये IIHB सर्वेक्षण साल 2019 में किया गया था। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से यह सर्वेक्षण नहीं किया गया था।
आइये एक नजर डालते इस लिस्ट पर -
1-Mukesh & Nita Ambani 94%
2-Ranveer & Deepika 86%
3-Virat & Anushka 79%
4-Ranbir & Alia 72%
5- Akshay & Twinkle 68%
6-Shahrukh & Gauri Khan 61%
7-Saif & Kareena 56%
8-Amitabh & Jaya Bachchan 52%
9-Vicky & Katrina 48%
10-Narayan & Sudha Murthy 46%
11-Natasha & Adar Poonawala 42%
12-Aditya Chopra & Rani Mukerjee41%
13-Ajay Devgn & Kajol 39%
14-Priyanka Chopra & Nick Jonas 38%
15-Abhishek & Aishwarya Rai 35%
16-Azim & Naseem Premji 32%
17-Sachin & Anjali Tendulkar 31%
18-MS & Sakshi Dhoni 30%
19-Anand & Anuradha Mahindra 24%
20-Kumar & Neerja Birla 22%
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
विक्की-कटरीना की शादी: अनुष्का शर्मा ने की पुष्टि, कैटरीना-विक्की होंगे उनके नए पड़ोसी
विक्की-कटरीना की शादी: कटरीना कैफ की कस्टमाइज्ड वेडिंग घूंघट ने जीता विक्की कौशल का दिल, लहंगे में किया गया सोने और चांदी का वर्क
मुंबई: शादी के बंधन में बंधे कैटरीना और विक्की कौशल, मुंबई में होगा रिसेप्शन
विक्की-कटरीना की शादी : कटरीना विक्की ने साझा की शादी की तस्वीरें, एक दूसरे संग ऐसे आए नजर