लकी मॉमी सनी ने बेटी को बताया बेहद खूबसूरत

Lucky mom Sunny told daughter very beautiful
लकी मॉमी सनी ने बेटी को बताया बेहद खूबसूरत
लकी मॉमी सनी ने बेटी को बताया बेहद खूबसूरत

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री सनी लियोनी ने एक बेहद खूबसूरत बेटी का मां होने को लेकर खुद को एक भाग्यशाली मां कहा है। सनी ने निशा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मां और बेटी मुस्कुरा रही हैं। गुलाब वाले टियारा फिल्टर से उनकी सुंदरता और बढ़ गई है।

वीडियो के कैप्शन में सनी ने लिखा है निशा बेहद खूबसूरत, मैं एक लकी मॉमी हूं, जो मेरी इतनी प्यारी बेटी है। सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने साल 2017 में निशा को गोद लिया था।

सनी, जिनके तीन बच्चे हैं , निशा, नोआह सिंह और अशर सिंह हैं, उन्होंने इससे पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें बताया था कि कोरोनोवायरस संकट के समय में बच्चों को मास्क पहनना कितना मुश्किल है। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, एक नया युग..काफी दुखद है कि मेरे बच्चों को अब इस तरह रहना है लेकिन यह आवश्यक है। बच्चों को मास्क पहनाने का प्रशिक्षण दे रही हूं।

 

Created On :   26 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story