माधवन ने रहना है तेरे दिल में के फ्लॉप होने पर कही ये बात
- माधवन ने रहना है तेरे दिल में के फ्लॉप होने पर कही ये बात
मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। साल 2001 में आई फिल्म रहना है तेरे दिल में बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में भले ही नाकामयाब रही, लेकिन फिल्म में कलाकारों के अभिनय और इसके गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
फिल्म में आर. माधवन, सैफ अली खान और दीया मिर्जा की तिकड़ी देखने को मिली थी।
फिल्म के रिलीज होने के 19 साल बाद माधवन ने आईएएनएस को बताया, जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब यह एक फ्लॉप फिल्म थी। लोगों ने इसे डिसास्टर (बुरी तरह से पीटने वाली फिल्म) करार दिया था, लेकिन थिएटर से हटने के बाद यह फिल्म धीरे-धीरे आइकॉनिक साबित हुई। आज लोग इसकी धुन पर झूमा करते हैं।
गौतम मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के साथ दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में माधवन के किरदार का नाम माधव मैडी शास्त्री था, जिसे रीना मल्होत्रा (दीया के निभाए हुए किरदार) से प्यार था। तमिल में इस फिल्म की रीमेक भी बनी थी, जिसे मिन्नाले शीर्षक के साथ रिलीज किया गया था।
आने वाले समय में माधवन थ्रिलर फिल्म निशब्दम में नजर आने वाले हैं, जिसमें अनुष्का शेट्टी, अंजली और सुब्बाराजू सहित हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसन भी एक विशेष भूमिका में हैं। यह फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   27 Sept 2020 7:00 PM IST