माधुरी ने फिल्म राजा के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया

Madhuri celebrates 25 years of film Raja
माधुरी ने फिल्म राजा के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया
माधुरी ने फिल्म राजा के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया

मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)। माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म राजा 25 साल पहले दो जून को रिलीज हुई थी, और अभिनेत्री मंगलवार को इस फिल्म की यादों में डूब गईं।

इंद्र कुमार निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अशोक ठाकरिया थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 सप्ताह बने रहकर स्वर्ण जयंती मनाई थी।

माधुरी ने ट्वीट किया, राजा के 25 साल का जश्न मना रहे हैं। इसने कई सारी यादें ताजा कर दीं। मुझे यह फिल्म देने के लिए आपको धन्यवाद इंद्र कुमार। इसमें हमारे साथ संजय कपूर भी थे। इस फिल्म को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के प्रति आभार।

माधुरी ने संजय कपूर के साथ हिट डांस नंबर अखियां मिलाऊं कभी की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने स्वर्ण जयंती पर मनाए गए जश्न की भी एक तस्वीर साझा की, जिसमें अजय देवगन बतौैर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

Created On :   2 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story