देवदास में माधुरी बनी थी डिजाइन की प्रेरणा : रेजा शरीफी

Madhuri was inspired by design in Devdas: Reza Sharifi
देवदास में माधुरी बनी थी डिजाइन की प्रेरणा : रेजा शरीफी
देवदास में माधुरी बनी थी डिजाइन की प्रेरणा : रेजा शरीफी
हाईलाइट
  • देवदास में माधुरी बनी थी डिजाइन की प्रेरणा : रेजा शरीफी

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। पिछले 30 सालों से भारतीय फिल्म जगत के बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करते आ रहे रेजा शरीफी ने साल 2002 में आई फिल्म देवदास के माधुरी दीक्षित के किरदार चंद्रमुखी को याद किया। उनके अनुसार वह किरदार ही फिल्म डिजाइन करने के लिए उनकी प्रेरणा बनी थी।
शरीफी ने आईएएनएस से कहा, मेरे लिए डोला रे डोला का आउटफिट हमेशा से पसंदीदा रहेगा। इस पोशाक को खास बनाने वाली बात यह थी कि यह भारी होने के साथ ही डांस का पोशाक भी थी। मैंने और माधुरी दोनों ने ही डांस के दौरान इसकी सहूलियत का ध्यान रखा।

उन्होंने आगे कहा, माधुरी को हर दूसरे दिन साड़ी, आभूषण पहनने के दौरान करीब दो घंटे तक खड़ा रहना पड़ता था। यह देवदास की माधुरी का सबसे चर्चित परिधान था।

Created On :   7 March 2020 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story