महेश बाबू ने बेटे के साथ हू इज टॉलर खेला

Mahesh Babu played Whos Taller with his son
महेश बाबू ने बेटे के साथ हू इज टॉलर खेला
महेश बाबू ने बेटे के साथ हू इज टॉलर खेला

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। लॉकडाउन के बीच तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू अपना अधिकांश समय अपने बच्चों के साथ बिता रहे हैं। बेटे गौतम के साथ उनका नया वीडियो इस बात को साबित भी करता है।

अपने नए इंस्टाग्राम वीडियो में अभिनेता अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ हू इज टॉलर (कौन लंबा है) खेलते नजर आ रहे हैं। क्लिप में गौतम अपने पिता से कहते हैं कि वह लंबे नहीं हैं और फिर अभिनेता अपन बेटे को यह देखने की चुनौती देते हैं कि कौन लंबा है, गौतम फिर ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।

अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हाईट चेक। वह लंबा है।

उनकी बेटी सितारा भी वीडियो में कैमियो करती हैं, वह आसपास खेलते नजर आ रही हैं और फिर पिता और भाई के साथ शामिल हो जाती हैं।

महेश बाबू की बहन मंजुला घट्टमनेनि ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, मुझे लगता है कि गौतम लंबा है। 13 की उम्र में तुम उसकी लंबाई के आसपास भी नहीं थे।

Created On :   23 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story