मलाइका अरोड़ा की सोसायटी में कोरोना संक्रमित, बिल्डिंग हुई सील
मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की सोसायटी में किसी शख्स के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उनकी बिल्डिंग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, मलाइका ने अपने बेटे अरहान और अपने पालतू कुत्ते कैस्पर के साथ खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है।
लॉकडाउन के दौरान मलाइका सोशल मीडिया के सहारे अपने घर व अपनी निजी जिंदगी की झलकियां अपने प्रशंसकों संग साझा करती रहीं।
उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट के माध्यम से लॉकडाउन के विभिन्न चरणों को साझा किया और इसके लिए उन्होंने अपनी चार तस्वीरों के साथ एक फोटो कोलाज को शेयर किया।
पहली तस्वीर में वह अपने बालों के साथ खेलती नजर आईं, दूसरी तस्वीर में अपनी बेदाग त्वचा को फ्लॉन्ट करती दिखीं, तीसरे में बालों से अपने चेहरे को ढके नजर आईं, तो चौथे में बिस्तर पर लेटी हुई दिखीं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, लॉकडाउन के मेरे विभिन्न चरण..हैशटैगस्टेहोम हैशटैगस्टेसेन।
Created On :   11 Jun 2020 8:01 PM IST