ममूटी अपने मॉर्निग गेस्ट के लिए बने फोटोग्राफर
तिरुवनंतपुरम, 24 जून (आईएएनएस)। मलयालयी सुपरस्टार ममूटी ने अपने मॉनिर्ंग गेस्ट्स की तस्वीरों के साथ ही अपने फोटोग्राफी कौशल का जलवा बिखेरा।
दिग्गज अभिनेता द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई कई तस्वीरों में से एक में स्टार को अपने बगीचे में बैठकर जूम लेंस वाले पेशेवर कैमरे का उपयोग करते देखा जा सकता है। उन्होंने अपने द्वारा ली गईं पक्षियों की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।
तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मॉनिर्ंग गेस्ट्स, हैशटैगफोटोग्राफी।
अपने चार से अधिक दशकों के करियर में सुपरस्टार ने मलयालम, तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ममूटी ने करीब 400 फिल्मों में अभिनय किया है।
उन्हें पर्दे पर आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म शायलॉक में देखा गया था। वह अपनी आगामी फिल्म वन और द प्रीस्ट की रिलीज का इंतजार कर हैं।
Created On :   24 Jun 2020 5:00 PM IST