पुष्पावल्ली के सीजन 2 में नजर आएंगे मनीष आनंद
- पुष्पावल्ली के सीजन 2 में नजर आएंगे मनीष आनंद
मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता मनीष आनंद पुष्पावल्ली के दूसरे सीजन में दिखाई देंगे।
नए सीजन का पहला लुक जल्द ही एमेजॉन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाने वाला है। इससे खुलासा हुआ कि इस सीरीज की निर्माता और कॉमेडियन सुमुखी सुरेश के साथ मनीष भी इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे।
मनीष ने शो के आगामी सीजन के बारे में कहा, सीजन 2 और भी ज्यादा शानदार होने वाला है। ट्विस्ट भरे प्लॉट के साथ कई मोड़ आता है और कहानी और अधिक गंभीर होती जाती रही है। बीते पांच सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो की भरमार आ गई है और मैं इतना उत्साहित हूं कि हम दर्शकों के लिए इस तरह की ताजा, आकर्षक कंटेंट पेश करने में सक्षम हैं। हम सच में नए सीजन को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
नए सीजन के छोटे टीजर वीडियो में शो की प्रमुख किरदार पुष्पावल्ली दुल्हन के रूप में तैयार नजर आती हैं। यह शो ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर 13 मार्च से प्रसारित होगा।
Created On :   7 March 2020 11:00 AM IST