विद्या में डिजाइनर के किरदार में नजर आएंगी मानसी श्रीवास्तव

Mansi Srivastava will be seen in Vidya as a designer
विद्या में डिजाइनर के किरदार में नजर आएंगी मानसी श्रीवास्तव
विद्या में डिजाइनर के किरदार में नजर आएंगी मानसी श्रीवास्तव
हाईलाइट
  • विद्या में डिजाइनर के किरदार में नजर आएंगी मानसी श्रीवास्तव

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। इश्कबाज की अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव का कहना है कि वास्तविक जीवन में डिजाइनरों से घिरे रहने के कारण उन्हें टेलीविजन शो विद्या में फैशन डिजाइनर का किरदार निभाने में काफी मदद मिली है।

मानसी ने कहा, मैं पहली बार डिजाइनर की भूमिका निभा रही हूं, लेकिन लंबे समय से डिजाइनर और स्टाइलिस्ट से घिरे रहने के कारण मैं डिजाइनर की भूमिका निभा सकती हूं। यह एक सकारात्मक किरदार है। वह मजाकिया और सबकी टांग खिंचाई करने वाली लड़की है।

विद्या की कहानी भारत में शिक्षा की आवश्यकता के आसपास घूमती है, वहीं मानसी का भी मानना है कि यह समय की मांग है।

इस बारे में उन्होंने आगे कहा, मेरे ख्याल से भारत के कई हिस्सों में अभी भी निरक्षरता और गरीबी है और मुझे लगता है कि भारत सरकार को भारत की बेहतरी के लिए शिक्षा संबंधित और नीतियों पर काम करने की जरूरत है।

Created On :   1 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story