ताहिरा कश्यप का मंत्र : भूलना नहीं चाहती कि मैं कुदरत का हिस्सा हूं

Mantra of Tahira Kashyap: I do not want to forget that I am part of nature
ताहिरा कश्यप का मंत्र : भूलना नहीं चाहती कि मैं कुदरत का हिस्सा हूं
ताहिरा कश्यप का मंत्र : भूलना नहीं चाहती कि मैं कुदरत का हिस्सा हूं

मुंबई, 24 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार-लेखिका ताहिरा कश्यप खुराना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुदरत की कुछ तस्वीरों को अपने प्रशंसकों व फॉलोअर्स संग साझा किया और अब वह सेल्फी लेने के मूड में नजर आईं।

ताहिरा ने इंस्टाग्राम में अपनी एक सेल्फी साझा कीं, जिसमें वह अपने घुंघराले बाल व बड़े गोल छल्लेदार ईयररिंग्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

फ्लोरल टॉप के साथ तस्वीर में दिखाई देने वाली ताहिरा ने इसके कैप्शन में लिखा, अभी-अभी..पिछले कुछ समय से प्रकृति की तस्वीरें ले रही हूं, भूलना नहीं चाहती कि मैं भी इसका हिस्सा हूं!

लॉकडाउन में कुछ ढील दिए जाने के बाद ताहिरा मुंबई की सड़कों पर साईकिल की सवारी पर निकली थीं और इसी दौरान उन्होंने अपने आसपास के वातावरण की कुछ तस्वीरें लीं। ताहिरा फिलहाल अपनी एक किताब और एक फीचर फिल्म पर काम कर रही हैं। लॉकडाउन से पहले उनकी शॉर्ट फिल्म पिन्नी ने खूब सूर्खियां बटोरी, जिसमें दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता थीं।

Created On :   24 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story