कोविड-19 अभियान में लियोनेल मेसी, रोहित शर्मा से जुड़ी मानुषी छिल्लर

Manushi Chillar associated with Lionel Messi, Rohit Sharma in Kovid-19 campaign
कोविड-19 अभियान में लियोनेल मेसी, रोहित शर्मा से जुड़ी मानुषी छिल्लर
कोविड-19 अभियान में लियोनेल मेसी, रोहित शर्मा से जुड़ी मानुषी छिल्लर

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस) पूर्व मिस वल्र्ड और बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मानुषी छिल्लर को नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक अभियान में शामिल किया गया है।

वह भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार रोहित शर्मा के अलावा वैश्विक फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेसी, गैरेथ बेल, डेविड बेकहम और मेसुत ओजि़ल के साथ इस अभियान में शामिल हैं।

कोरोनोवायरस से प्रभावित लोगों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से मानुषी एक सुपरस्टार-स्टडेड पहल के लिए एक फिटनेस ब्रांड से जुड़ी हैं। वह होम टीम हीरो नामक एक वैश्विक अभियान का हिस्सा है।

इस बारे में मानुषी ने कहा, वैश्विक एडिडास अभियान होम टीम हीरो चैलेंज का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह विश्व के एथलीटों और क्रिएटर्स के लिए एक अवसर है कि वे विश्व स्तर पर कोरोनोवायरस महामारी से प्रभावित लोगों के लिए अपने वर्कआउट के साथ एकजुट होने में मदद करें और मुझे हैशटैगकोविड19फंड के लिए अपना थोड़ा योगदान देने पर गर्व है।

Created On :   21 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story