मनवीर गुर्जर ने लॉकडाउन के गिनाए फायदे

Manveer Gurjar enumerated the benefits of lockdown
मनवीर गुर्जर ने लॉकडाउन के गिनाए फायदे
मनवीर गुर्जर ने लॉकडाउन के गिनाए फायदे

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। रिएलिटी शो बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर फिलहाल मुंबई में हैं और इस दौरान उन्होंने लोगों से जारी लॉकडाउन के इस दौर को सकारात्मकता के साथ लेने की अपील की है।

उन्होंने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग के फायदों में से एक यह है कि इसने हमें अपने लिए एक अत्यावश्यक स्थान उपलब्ध कराया है। बाहरी दुनिया से अगर हम कम मात्रा में संपर्क स्थापित करेंगे, तो दूसरों को खुश करने के बारे में हमें चिंतित नहीं रहना पड़ेगा और अन्य लोगों की अपेक्षा हम अपनी जरूरतों को प्राथमिकता दे सकते हैं।

वह आगे कहते हैं, यह अब खुद को आगे रखने का वक्त है और आप अपने मन व पसंद के मुताबिक चीजों को करें व सुकून से रहें। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी अपने लिए कुछ स्नेह पाने के काबिल हैं।

मनवीर ने यह भी कहा, यह अपने पुराने कौशल को संशोधित करने का एक अच्छा वक्त है। हम सभी के पास कुछ ऐसे गुण हैं, जिन्हें विभिन्न कारणों के चलते जारी नहीं रखा गया है। यह उन्हीं पुराने गुणों को फिर से निखारने का एक मौका हो सकता है और इस दौरान आप यह भी जान सकते हैं कि इस एक विशेष चीज के साथ प्यार में पड़ने की वह खास वजह क्या रही होगी।

Created On :   18 May 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story