मार्वल स्टूडियोज का एक और धमाका, Ant Man and Wasp का ट्रेलर रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों के दीवानों के लिए एक और तोहफा है। मार्वल ने अपनी अगली फिल्म "एंट मैन और वास्प" का ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 2015 की सुपरहिट फिल्म एंट मैन का सीक्वल है। एंट मैन के किरदार में पॉल रड्ड वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार उनके मिनी सुपरहीरो अवतार के साथ एक सहयोगी सुपरहीरो "वास्प" भी मौजूद रहेगी। वास्प के किरदार में इवांजिलीन लिली नजर आने वाली हैं।
Avengers: Infinity War का धांसू ट्रेलर रिलीज, सुपरविलेन देगा कड़ी टक्कर
बता दें कि एंट मैन कि मुख्य शक्ति यानि "श्रिंक" या आकार को घटा बढ़ा लेना है वहीं वास्प के पास उड़ने की शक्ति और विस्फोट की शक्ति भी है। एक छोटी चींटी के आकार के सुपरहीरो "एंट मैन" को मार्वल फिल्मों में 2015 में लॉन्च किया गया था और अब इसका पहला सीक्वल अब जुलाई में रिलीज होने वाला है। इस सीक्वल में "श्रिंक टेक्नोलॉजी" का पहली फिल्म से ज्यादा इस्तेमाल होगा और ये बात फिल्म के टीजर ट्रेलर में ही साफ दिखाई दे रही है।
मार्वल यूनिवर्स में और भी हैं सुपरमैन, पहली बार नजर आएगा ब्लैक स्पाइडरमैन, ट्रेलर रिलीज
2018 में मार्वल की फिल्मों से होगा धमाल
इस फिल्म की घोषणा के साथ ही मार्वल ने ये भी बता दिया है कि वो साल 2018 को किसी भी हालत में किसी दूसरे के हाथों में नहीं जाने देगा। मार्वल के सीधे प्रतिद्वंद्वी वार्नर ब्रद्रर्स इस साल अपनी दो फिल्मों "एक्वामैन" और "जस्टिस लीग" को लॉन्च करने वाले थे, लेकिन अब "ब्लैक पैंथर", "इनफिनिटी वॉर्स" और "एंट मैन" की घोषणा के साथ मार्वल ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। हालांकि एंट मैन कमाई के मामले में अभी भी मार्वल की बाकी फिल्मों जैसे "कैप्टन अमेरिका", "आइरन मैन" या "एवेंजर्स" से पीछे है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म में कोई नई कहानी और नया एक्शन दिखाया जाएगा।
देखिए दुनिया को खतरों से बचाने वाले सुपरहीरोज की Childhood Photos
मार्वल के पास कई सुपरहीरो
मार्वल सुपरहीरो यूनिवर्स के फैन्स ने अभी हाल ही में "ब्लैक पैंथर" और "एवेंजर्स इनिफिनिटी वार्स" के ट्रेलर का आनंद उठाया था। इसके साथ ही ब्राजील कॉमिक-कॉन के दौरान हाल ही में एक नई स्पाइडरमैन फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था। इस फिल्म का नाम है "स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स"। इस फिल्म की खास बात है कि मार्वल से बाहर के इस यूनिवर्स में सिर्फ एक नहीं, बहुत से स्पाइडर-मैन मौजूद हैं।
Created On :   31 Jan 2018 3:10 PM IST