मीरा चोपड़ा को आखिरकार मुंबई में मिला घर

Meera Chopra finally got home in Mumbai
मीरा चोपड़ा को आखिरकार मुंबई में मिला घर
मीरा चोपड़ा को आखिरकार मुंबई में मिला घर
हाईलाइट
  • मीरा चोपड़ा को आखिरकार मुंबई में मिला घर

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई में दो सालों से अपने लिए घर तलाश रही अभिनेत्री मीरा चोपड़ा को आखिरकार घर मिल गया। अभिनेत्री ने लोखंडवाला में अपने लिए 3बीएचके का घर खरीदा है।

इस बारे में मीरा ने कहा, शून्य पर रहते हुए भी मुंबई के अच्छे इलाके में, शानदार इमारत और अच्छी जगह पर घर मिलना मेरे लिए काफी मायने रखता है। घर तलाशने के दौरान मैंने महसूस किया कि इन तीनों का एक साथ मिलना बहुत मुश्किल है। इस शहर में बड़ी जगह एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इसे खोजने में कामयाब रही।

वह जल्द ही अपना नया घर शिफ्ट करने वाली हैं। वह अपने कमरे में एक बड़ा लाल रंग का बिस्तर चाहती हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने घर में बालकनी भी चाहिए।

अभिनेत्री ने हाल ही में घर खरीदा है और वह जल्द ही इसके इंटीरियर पर काम करना शुरू करने वाली हैं।

Created On :   13 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story