मीरा, रॉयल डिटेक्टिव में भारत की छाप है : फ्रीडा पिंटो

Meera, Indias identity in Royal Detective: Frida Pinto
मीरा, रॉयल डिटेक्टिव में भारत की छाप है : फ्रीडा पिंटो
मीरा, रॉयल डिटेक्टिव में भारत की छाप है : फ्रीडा पिंटो
हाईलाइट
  • मीरा
  • रॉयल डिटेक्टिव में भारत की छाप है : फ्रीडा पिंटो

लॉस एंजेलिस, 13 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि उनका शो मीरा, रॉयल डिटेक्टिव अंतर्राष्ट्रीय अपील और भारतीय कहानी का मिलाजुला रूप है।

मीरा, रॉयल डिटेक्टिव की कहानी भारतीय संस्कृति और परंपरा के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

फ्रीडा ने कहा, अगर आप भारत से हैं, तो कई चीजों की पहचान कर पाएंगे। स्नेह, ध्यान से लेकर परिधान, खान-पान, इससे संबंधित बातें और शब्दों का इस्तेमाल, ऐसी कई सारी चीजें हैं।

वह आगे कहती हैं, अंत में, यह एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है, लेकिन इसके निर्माताओं ने समझदारी से काम लिया कि भारत में इसे देखने वाले दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करें, जो वास्तव में इस संस्कृति में बड़े हो रहे हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि यह अंतर्राष्ट्रीय अपील और भारतीय कहानी का सम्मिलन है।

इस सीरीज में जमीला जमील, फ्रीडा, कल्पेन, हन्ना सिमोन, उत्कर्ष अंबेडकर, आसिफ मांडवी और अपर्णा नानचेरला सहित और भी कई कलाकार हैं। अमेरिका में 20 मार्च को डिज्नी चैनल पर इस शो का प्रसारण होगा। डिज्नी चैनल इंडिया में 22 मार्च को इसे प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   13 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story