Shows: तेरा यार हूं मैं शो में किरदार निभाएंगे मेघन यादव

Meghan Yadav to play character in Tera Yaar Hoon Main
Shows: तेरा यार हूं मैं शो में किरदार निभाएंगे मेघन यादव
Shows: तेरा यार हूं मैं शो में किरदार निभाएंगे मेघन यादव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता मेघन यादव तेरा यार हूं मैं में स्वप्निल यादव का किरदार निभाएंगे, जो एक संयुक्त परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। स्वप्निल इस परिवार के सबसे बड़े चचेरे भाई हैं। उन्होंने कहा, जिंदगी के बेहतर होने का एहसास और हल्के मिजाज की शैली कुछ ऐसी है, जिसे करना मैंने हमेशा से पसंद किया है।

New shows: में 20 शीर्ष कंपोजर एक दूसरे के आइकॉनिक ट्यून को रीक्रिएट करेंगे

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, यह शो एक संयुक्त परिवार पर आधारित है, तो हर किरदार अपने-अपने तरीके से खास है। मेरा किरदार स्वप्निल घर के सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ा चचेरा भाई है और वह एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करता है।

सोनी सब पर प्रसारित होने वाले इस शो पर बात करते हुए उन्होंने आगे यह कहा, वह एक आदर्श बेटा है, शांत स्वभाव का है और परिवार के हर एक सदस्य के साथ घुलमिल कर रहने में यकीन रखता है। 

मुझे इस भूमिका को बेहतर ढंग से निभाने के लिए किसी रेफरेंस की तलाश थी, लेकिन मेरा मानना है कि जब आप फ्लोर पर होते हैं और स्क्रिप्ट आपके हाथ में होती है, तभी आप अपनी रचनात्मकता को बाहर ला सकते हैं और किरदार में समा सकते हैं।
 

Created On :   12 Jun 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story