मेहविश हयात बीबीसी के माई वर्ल्ड में जल्द नजर आएंगी
- मेहविश हयात बीबीसी के माई वर्ल्ड में जल्द नजर आएंगी
इस्लामाबाद, 14 मार्च (आईएएनएस)। मेहविश हयात और एंजेलिना जोली दोनों ही ऐसी हस्तियां हैं, जो अपने क्षेत्रों में काफी मशहूर हैं और यही वजह है जिसके चलते जोली एक अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम माई वर्ल्ड का निर्माण करने के लिए बीबीसी और माइक्रोसॉफ्ट संग जुड़ीं।
इस वैश्विक कार्यक्रम का मकसद 13 वर्ष की आयु वाले दर्शकों को समाचार के पीछे की वास्तविक कहानियों व तथ्यों को समझाना और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति उनके दिमाग को सजग बनाना है।
हयात ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दर्शकों को इस बात की जानकारी दी कि उनका इस शो में साक्षात्कार लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, जिस तरह के किरदार मैंने निभाए हैं, वे कुछ इस तरह की हैं, जिसने रूढ़िवादी विचारधाराओं को तोड़ा है। मैं वाकई में यह चाहती हूं कि पुरुष व महिला कलाकारों को बराबर मात्रा में पैसे मिले, ताकि उन्हें इज्जत भी बराबर मिलें।
वह आगे कहती हैं, सोशल मीडिया का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए, तो ये वाकई में सहायक, स्वस्थ और प्रगतिशील हो सकते हैं, इनसे लोगों का विकास हो सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि पूरे एपिसोड का प्रसारण जल्द ही होगा, लेकिन कब, इसकी जानकारी उन्होंने फिलहाल नहीं दी।
माई वर्ल्ड का मकसद युवा दर्शकों के लिए वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय तथ्यों को उपलब्ध कराना है, इन्हें कानूनी तौर पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की अनुमति है, लेकिन इसके साथ ही इन पर फेक न्यूज व गलत संदेशों का प्रभाव भी काफी ज्यादा है।
Created On :   14 March 2020 7:01 PM IST