मीका सिंह ने जारी किया अपना सिंगल सॉन्ग

मजनू सॉन्ग वीडियो जारी  मीका सिंह ने जारी किया अपना सिंगल सॉन्ग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने गायक और पंजाबी पॉपस्टार मीका सिंह एक बार फिर से अपने फैंस के लिए 2022 में सौगात लेकर आ गए हैं। मीका अपना नया सिंगल सॉन्ग मजनू का वीडियो लेकर आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने बॉलीवुड को कई सबसे बड़ी पार्टी हिट दी है, इस बार मीका के न्यू सॉन्ग में टेलीविजन की धड़कन आमिर अली और अदिति वत्स नजर आने वाले हैं, दर्शकों के लिए यह एक रोमांटिक सॉन्ग होगा। इस सॉन्ग को लेकर मीका ने लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात की और कई सवालों के जवाब दिए। इस वीडियो में देखे सॉन्ग से रिलेटेड मीका के जवाब। 

 

Created On :   7 Jan 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story